logo

दरोगा के हड़काने पर ग्रामीण ने लगाई फांसी परिवारीजनों व ग्रामीणों ने लगाया जाम कन्नौज। कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्

दरोगा के हड़काने पर ग्रामीण ने लगाई फांसी

परिवारीजनों व ग्रामीणों ने लगाया जाम

कन्नौज। कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर ठकुरन गांव में एक ग्रामीण ने दरोगा द्वारा हड़काए जाने से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस पर धमकाने जेल भेजने का आरोप लगाया। नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने गुरुवार को जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा।
अपर पुलिस अधीक्षक डा अरविन्द कुमार के समझाने पर और कार्यवाही का आश्वासन देने पर जाम खोला गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर ठकुरन गांव में तुकमान मकान में अकेले रहता था। गुरुवार को उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला। शव को देखकर परिवारीजनों में हड़कंप मच गया।
मृतक के भाई अनिल ने बताया कि 21 अगस्त की रात को उसके भाई कैलाश राठौर की घर के बाहर कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी गई थी इसके बाद गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अनिल ने आरोप लगाया कि जांच कर रहे दरोगा ने नामजद लोगों को पकड़ने के बजाय तुकमान को ही जेल भेजने की धमकी दी। जिससे उसने आत्महत्या कर ली। इसी बात से नाराज होकर पूर्वी बाईपास पर परिवारीजनों व ग्रामीणों ने मृतक का शव रखकर जाम लगा दिया। जाम की खबर मिलते ही उपजिलाधिकारी सदर उमाकांत तिवारी, क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह, सदर कोतवाल आलोक कुमार दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजनों ने शव नहीं उठाने दिया। परिवारी जनों का कहना था कि जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक शव नहीं उठाने देंगे। परिवारीजनों ने बताया कि मृतक तुकमान बीस वर्ष से कैलाश के घर में रहकर काम करता था और गांव में ही रहता था। पुलिस उसे ही धमका रही थी
पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव जी ने मौके पर पहुंच कर परिवारी जनों को समझाया और दोषी दरोगा को तत्काल सस्पेंड किया गया और उस पर कानूनी कार्रवाई की मांग की दोषियों को कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी

67
19144 views
  
1 shares